Advertisement

सिरमौर में नेरीपुल सड़क हादसा: पहाड़ी से पत्थर गिरने से कार चालक की मौत, ठियोग अस्पताल में तोड़ा दम

नेरीपुल सड़क हादसा: ठियोग में पहाड़ी से पत्थर गिरने से क्षतिग्रस्त मारुति कार

नेरीपुल शिव मंदिर के पास सड़क हादसा, कार पर पत्थर गिरा; ठियोग अस्पताल पहुंचने से पहले ही चालक की मौत

राजगढ़ (सिरमौर)।
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में मंगलवार को नेरीपुल सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक चलती कार पर अचानक पहाड़ी से बड़ा पत्थर गिरने से चालक की मौत हो गई। यह दर्दनाक ठियोग सड़क हादसा नेरीपुल के शिव मंदिर के पास हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार, पजेरली (करगोली नाला) निवासी पप्पू अपनी मारुति कार (नंबर HP 9C 1389) में सैंज से कोटी पधोग की ओर जा रहा था। जब उसकी कार नेरीपुल शिव मंदिर के समीप पहुंची, तभी अचानक पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर कार पर गिर गया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे नागरिक अस्पताल ठियोग पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम ठियोग अस्पताल में करवाया गया।

ये भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र में हरभजन मान की कार का एक्सीडेंट, फैंस में मची चिंता – गायक सुरक्षित

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ठियोग सड़क हादसे का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। नायब तहसीलदार पझौता प्रकाश पांटा ने बताया कि मृतक के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है और शीघ्र ही उन्हें फौरी राहत राशि प्रदान की जाएगी।

डीएसपी वी.सी. नेगी ने भी नेरीपुल सड़क हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *