Advertisement

सिरमौर पुलिस का नशा व अवैध शराब माफिया पर शिकंजा, 24 घंटे में बड़ी कार्रवाई

सिरमौर पुलिस ने 24 घंटे में दबोचे नशा तस्कर और अवैध शराब कारोबारी, भारी मात्रा में बरामदगी

नाहन/पांवटा साहिब (सिरमौर) हिमाचल प्रदेश: जिला सिरमौर पुलिस ने नशा तस्करी और अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए 24 घंटों के भीतर बड़ी सफलता हासिल की है। तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने नशे के कैप्सूल और भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी मामलों में NDPS और HP Excise Act के तहत मामले दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

  1. पुरुवाला में नशीले कैप्सूल बरामद
    दिनांक 03 अगस्त 2025 को पुलिस थाना पुरुवाला की टीम यातायात चैकिंग और गश्त के दौरान भंगानी, मेहरुवाला, गोज्जर और खोदरी माजरी क्षेत्र में थी। इसी दौरान गुप्त सूचना पर गोज्जर में दबिश दी गई, जहां आरोपी चमन लाल, निवासी डाण्डा पागर, पांवटा साहिब, के कब्जे से 96 नशीले कैप्सूल (SPASMORE) बरामद हुए। पुलिस ने तुरंत NDPS Act के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
  2. राजगढ़ में अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
    उसी दिन शाम करीब 5:10 बजे पुलिस थाना राजगढ़ की टीम गश्त और मादक पदार्थों की जानकारी जुटाने के लिए सनौरा-गिरीपुल क्षेत्र में थी। मै0 मलेट ब्रदर्स यशवंतनगर टायर पंक्चर की दुकान के पास अरुण कुमार, निवासी तीर गनोह, को एक गत्ता पेटी लेकर संदिग्ध हालत में पकड़ा गया। जांच में 12 बोतलें देसी शराब (मार्का संतरा नं.1, 750ML, For Sale in HP Only) बरामद हुईं। आरोपी के पास कोई लाइसेंस या परमिट नहीं था। इस पर पुलिस ने HP Excise Act के तहत केस दर्ज किया है।
  3. नाहन में ढाबा से भारी मात्रा में शराब बरामद
    पुलिस थाना नाहन की टीम 03 अगस्त 2025 को शाम करीब 4:50 बजे शंभूवाला में गश्त कर रही थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि चौहान फास्ट फूड ढाबा चलाने वाला भरत सिंह, निवासी गांव कून, अपने ढाबे में अवैध शराब बेच रहा है। पुलिस ने तत्काल ढाबे पर रेड कर 24 बोतलें देसी शराब (मार्का संतरा नं.1, 750ML) बरामद कीं। आरोपी कोई परमिट/लाइसेंस पेश नहीं कर सका। इस पर HP Excise Act के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी
सिरमौर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में नशा और अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। आरोपियों से पूछताछ कर सप्लाई नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।

Also Read This : नालागढ़: होटल में पुलिस की छापेमारी, 7 लड़कियां रेस्क्यू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *