Advertisement

कालाअंब और मोगीनंद में पेयजल संकट गहराया, ग्रामीण टैंकर खरीदने को मजबूर | सिरमौर न्यूज़

कालाअंब-मोगीनंद में पेयजल संकट: ग्रामीणों को टैंकर से करना पड़ रहा गुजारा

कालाअंब (सिरमौर)।
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के मैनथापल और मोगीनंद क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से पेयजल संकट गहराता जा रहा है। ग्रामीणों को पानी की एक-एक बूंद के लिए जूझना पड़ रहा है और मजबूरन निजी टैंकर खरीदकर गुजारा करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि जलशक्ति विभाग की पेयजल आपूर्ति योजना में आए दिन खराबी रहती है। मैनथापल और मोगीनंद के निवासी फकीर चंद, राजपाल, मनोज, ललित शर्मा, मोहित, रामलाल यादव, सतेंद्र, रवि रावत, विक्रम, दर्शन लाल, कमल कुमार और हिम्मत सिंह ने कहा कि विभाग की लापरवाही के कारण हर माह पानी की आपूर्ति बाधित हो जाती है।

Also Read This : चंबा में मूसलाधार बारिश से 600 गांवों में बिजली-पानी संकट

ग्रामीणों के अनुसार, पम्प हाउस की मोटर जल जाने पर उसकी मरम्मत में 15 दिन तक लग जाते हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में पानी की किल्लत हो जाती है। उन्होंने मांग की कि विभाग को अतिरिक्त मोटर और टैंकर की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि लोगों को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े।

जलशक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता अरविन्द जसवाल ने बताया कि विभाग की ओर से पेयजल आपूर्ति बहाल करने के प्रयास जारी हैं और जल्द ही पानी की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *