Advertisement

चंबा: रावी नदी में फंसा युवक, दमकल विभाग ने चलाया एक घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन

टेक्स्ट ग्राफिक: चंबा में रावी नदी में फंसे युवक का दमकल विभाग ने किया रेस्क्यू"

रावी नदी में फंसे भानिया निवासी को दमकल विभाग ने चलाया एक घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन

चंबा। रावी नदी के मुहाने पर लकड़ी पकड़ना भानिया निवासी जगदीश पुत्र रिझू राम को उस समय भारी पड़ गया, जब अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया और वह बीच में ही फंस गया। जान बचाने के लिए वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा, लेकिन तेज बहाव और दूरी के कारण आसपास के लोग उसकी मदद के लिए तुरंत नहीं पहुंच सके।

स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायरमैन किशोरी लाल, दीपक कुमार, निकू राम, उत्तम सिंह और चालक राज कुमार मौके पर पहुंचे। टीम ने करीब एक घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाला।

Also Read : चंबा में मूसलाधार बारिश से 600 गांवों में बिजली-पानी संकट

रेस्क्यू टीम ने नदी के एक छोर से दूसरे छोर तक सीढ़ी लगाकर अस्थायी रास्ता बनाया। दमकल कर्मी सीढ़ी के सहारे नदी में फंसे व्यक्ति तक पहुंचे और उसे सुरक्षित किनारे तक लाने में सफलता पाई।

दमकल विभाग के अनुसार, यदि समय रहते रेस्क्यू नहीं किया जाता, तो युवक नदी के तेज बहाव में बह सकता था। फिलहाल, युवक पूरी तरह सुरक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *