Advertisement

पांवटा साहिब में 74 ग्राम अफीम और देसी कट्टा बरामद, आरोपी पर NDPS और Arms Act में केस दर्ज

पांवटा साहिब पुलिस ने आरोपी से 74 ग्राम अफीम और देसी कट्टा बरामद किया, NDPS व Arms Act में मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरु

पांवटा साहिब (सिरमौर)। पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने मादक पदार्थ तस्करी और अवैध हथियार रखने के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने उमर पुत्र मोहम्मद अच्छर, निवासी गाँव घुत्तनपुर, डाकघर बातामंडी, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर को 74 ग्राम अफीम सहित पकड़ा।

जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने 31 जुलाई 2025 को बातामंडी पुल से घुत्तनपुर की ओर जाने वाली सड़क पर चेकिंग के दौरान उमर से 74 ग्राम अफीम बरामद की। इसके बाद आरोपी के खिलाफ ND&PS Act के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे पुलिस हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस को बाद में संदेह हुआ कि उमर के घर पर भी मादक पदार्थ या अन्य अवैध सामान हो सकता है। इसके बाद पुलिस की एक अन्य टीम को तत्काल उमर के घर भेजा गया। गवाहों और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में उसके रिहायशी मकान की तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान घर के एक कमरे में चारपाई के पास रखी अलमारी के कोने में मौजूद प्लास्टिक के ड्रम से कपड़ों में छुपा हुआ एक देसी कट्टा (पिस्तौल) बरामद किया गया। इस बरामदगी के बाद आरोपी के खिलाफ Arms Act के तहत भी एक और मामला दर्ज कर लिया गया है।

वर्तमान में आरोपी उमर NDPS Act के तहत पुलिस हिरासत में है, जिसे आगामी कार्रवाई के बाद Arms Act के केस में भी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *