स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों पर नारायणगढ़ में अधिकारियों की बैठक, एसडीएम ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
नारायणगढ़ (अंबाला)।
स्वतंत्रता दिवस 2025 को लेकर नारायणगढ़ उपमंडल में तैयारियां जोरों पर हैं। उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाने के लिए सोमवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में एसडीएम शिवजीत भारती की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की विशेष बैठक आयोजित की गई।
बैठक में एसडीएम शिवजीत भारती ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व है, इसलिए इसके आयोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों को अपनी जिम्मेदारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए।
विशेष स्वच्छता अभियान चलेगा एक सप्ताह
एसडीएम ने बताया कि समारोह से पहले शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में एक सप्ताह तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
नगरपालिका क्षेत्र में इसकी जिम्मेदारी सचिव नगरपालिका को सौंपी गई है।
ग्रामीण क्षेत्रों में यह कार्य संबंधित बीडीपीओ और ग्राम पंचायतों के सहयोग से किया जाएगा।
इस अभियान का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान स्वच्छ और आकर्षक वातावरण सुनिश्चित करना है।
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम और मार्च पास्ट
बैठक के दौरान समारोह की रूपरेखा भी साझा की गई। इसमें
पुलिस बल के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों की एनसीसी टुकड़ियां मार्च पास्ट में हिस्सा लेंगी।
विद्यालयों के छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, विद्युत व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं और साफ-सफाई की विशेष तैयारी की जाएगी।
अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियां
बैठक के दौरान एसडीएम शिवजीत भारती ने संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी तय की और निर्देश दिए कि
कार्यक्रम स्थल की सफाई, सजावट और सुरक्षा व्यवस्था समय पर पूरी हो।
स्वास्थ्य विभाग एंबुलेंस और मेडिकल टीम तैनात करे।
बिजली निगम और पीडब्ल्यूडी निर्बाध बिजली व बुनियादी ढांचे की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
बैठक में शामिल अधिकारी
बैठक में नायब तहसीलदार संजीव अत्री, अमित वर्मा, बीडीपीओ जोगेश कुमार, शबनम रेलन, स्टैनो नवीन सैनी, बीईओ नरोत्तम शर्मा, पीडब्ल्यूडी एसडीओ दिनेश कुमार, जनस्वास्थ्य विभाग एसडीओ अंकुश सहगल, बिजली निगम एसडीओ विकास बंसल, प्रो. डॉ. देवेंद्र ढींगरा, मार्केट कमेटी सचिव अखिलेश शर्मा और अफसर सिंह, एसएमओं डॉ. राकेश सैनी, डॉ. मनोज त्यागी, डॉ. विनोद सैनी, डॉ. नीतिश शर्मा, डीएसपी कार्यालय से एएसआई रोहताश, सीडीपीओ ईशा, सुपरवाइजर मनप्रीत कौर, नगरपालिका से सुरेंद्र कुमार तथा वन विभाग सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Leave a Reply