Advertisement

कालाअंब पुलिस ने 458 ग्राम गांजा बरामद किया, बिहार का युवक गिरफ्तार

कालाअंब में 458 ग्राम गांजा के साथ बिहार का युवक गिरफ्तार, पुलिस ने नाके के दौरान दबोचा

कालाअंब (सिरमौर)। पुलिस थाना कालाअंब की टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 458 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह सफलता मंगलवार देर रात त्रिलोकपुर रोड पर जोहड़ों इलाके में नाका लगाकर जांच के दौरान हासिल की।

जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम देर रात त्रिलोकपुर रोड पर रूटीन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक व्यक्ति पैदल कालाअंब की ओर आता दिखा। पुलिस को देखकर उसने अचानक अपने हाथ में पकड़ा लिफाफा झाड़ियों में फेंक दिया और भागने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने तुरंत पीछा कर उसे पकड़ लिया।

Also Read : कालाअंब: सैनवाला-आमवाला मंदिर में चोरी, पुलिस ने दोनों चोरों को दबोचा, चांदी का सामान और नगदी बरामद

जब पुलिस ने फेंके गए लिफाफे की तलाशी ली तो उसमें से 458 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान उपेंद्र राम, पुत्र बाबू लाल, निवासी भगवानपुर बैरियर, जिला शिवहर, बिहार के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी इस समय गांव झिड़ीवाला में किराये के मकान में रह रहा था।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट (मादक पदार्थ अधिनियम) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *