कालाअंब (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में स्थित वी-गार्ड इंडस्ट्री ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए विशाल वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना है, बल्कि औद्योगिक क्षेत्र में पर्यावरणीय संतुलन को बनाए रखना भी है।
इस वृक्षारोपण अभियान के तहत कुल 1000 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिनमें अमरुद, नीम, जामुन, आंवला और बहेड़ा जैसे फलदार और औषधीय पौधे शामिल हैं। शनिवार को अभियान के पहले दिन कुल 50 पौधे लगाए गए।
वी-गार्ड इंडस्ट्री के प्लांट हेड सुरजीत सिंह मेहता ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है और यह समाज के हर वर्ग की जिम्मेदारी बनती है। इसी सोच के साथ हमारी कंपनी ने यह अभियान शुरू किया है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि कंपनी न केवल पौधे लगाएगी, बल्कि उनकी देखभाल और संरक्षण की पूरी जिम्मेदारी भी उठाएगी।
इस अवसर पर कंपनी की सहायक उपाध्यक्ष अंजना नरवाल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी अतुल कुमार और नवीन, तथा उद्योग विभाग के सदस्य सचिव गुरुप्यारे डोगरा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यह अभियान उद्योग विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तत्वावधान में संचालित किया जा रहा है।
Leave a Reply