Advertisement

बर्मा पापड़ी हत्याकांड: 21 वर्षीय युवती गिरफ्तार, कार से खून के धब्बों सहित मोबाइल-लैपटॉप बरामद

कालाअंब पुलिस ने बर्मा पापड़ी हत्याकांड में 21 वर्षीय युवती को किया गिरफ्तार, कार से मिले अहम सबूत

समाचार विस्तार :

नाहन (सिरमौर)। सिरमौर जिले के कालाअंब थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पालियों इलाके में घटित बर्मा पापड़ी के युवक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने लगभग सुलझा लिया है। इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड में ताजा मोड़ उस समय आया जब कालाअंब पुलिस ने उत्तर प्रदेश से संबंध रखने वाली 21 वर्षीय युवती को आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने युवती को पहले चंडीगढ़ से हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान मिले सबूतों के आधार पर अब उसे गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ाया जा रहा है।

इस केस में एक और अहम खुलासा यह हुआ है कि मृतक युवक की कार पंजाब के खरड़ क्षेत्र से बरामद की गई है। पुलिस ने कार को जब्त कर फॉरेंसिक जांच करवाई जिसमें कार के अंदर खून के धब्बे पाए गए हैं। इसके साथ ही मृतक का मोबाइल फोन और लैपटॉप भी कार से बरामद किए गए हैं, जो जांच के लिहाज से अहम सबूत माने जा रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि यह हत्या किसी रची-रचाई साजिश का हिस्सा प्रतीत हो रही है और अब तक की जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर यह केस लगभग सुलझ चुका है। हालांकि, अंतिम रिपोर्ट आने और अन्य तकनीकी पहलुओं की पुष्टि के बाद पुलिस आधिकारिक बयान देगी।

पुलिस अधीक्षक सिरमौर के नेतृत्व में यह केस हाई प्रायोरिटी पर जांचा जा रहा है और आने वाले दिनों में नए खुलासे भी संभव हैं।