कालाअंब-त्रिलोकपुर संपर्क मार्ग पर गंदा पानी बहने से राहगीर परेशान, नाली की सफाई न होने से बनी बदबूदार स्थिति
समाचार विस्तार :
कालाअंब (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में स्थित कालाअंब-त्रिलोकपुर संपर्क मार्ग पर गंदा और बदबूदार पानी सड़क पर बहने से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार, खेड़ा मंदिर से सब्जी मंडी तक इस सड़क के किनारे बनी नाली में काफी लंबे समय से मलबा जमा है, जिसकी सफाई नहीं की गई है। इसके चलते उद्योगों और आवासीय कॉलोनियों का गंदा पानी नाली के बजाय सीधे सड़क पर बह रहा है, जिससे हालात बदतर हो चुके हैं।
इस मार्ग पर यातायात का दबाव काफी अधिक रहता है। तेज़ गति से गुजरते वाहनों के टायरों से यह गंदा पानी उड़कर पैदल चलने वालों और आसपास के दुकानदारों पर गिर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या दिनों-दिन गंभीर होती जा रही है, लेकिन प्रशासन और संबंधित विभाग मौन हैं।
स्थानीय निवासी मोहित, गोपाल, अजय वर्मा, सोनू, राकेश, मोहन और रिंकू ने बताया कि नाली की नियमित सफाई नहीं होने की वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई है। उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की है कि नाली की शीघ्र सफाई कराई जाए ताकि गंदे पानी से निजात मिल सके।
इस संदर्भ में जब संपर्क किया गया तो ग्राम पंचायत कालाअंब की प्रधान रेखा चौधरी ने बताया कि यह सड़क लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधीन आती है और विभाग को इस समस्या की सूचना दी जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि समस्या का समाधान किया जाएगा।
हालांकि, इस खबर के प्रकाशन तक लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया। स्थानीय जनता ने मांग की है कि अधिकारियों को जल्द इस दिशा में कदम उठाने चाहिए ताकि आम लोगों को राहत मिल सके।