Advertisement

त्रिलोकपुर बाला सुंदरी मंदिर में ज्येष्ठ मास की त्रयोदशी पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, पहुंचे 15 हजार भक्त

त्रिलोकपुर बाला सुंदरी मंदिर में 15 हजार श्रद्धालु पहुंचे, शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी पर उमड़ी आस्था की भीड़

समाचार विस्तार :

कालाअंब (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में स्थित ऐतिहासिक और प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। रविवार को करीब 15,000 श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए मंदिर पहुंचे।

रविवारीय अवकाश और स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के कारण दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने त्रिलोकपुर का रुख किया। सुबह निर्धारित समय पर मंदिर के कपाट खोले गए, जिसके बाद माता के श्रृंगार दर्शन और मंगल आरती के साथ दिन की शुरुआत हुई। श्रद्धालु कतारबद्ध होकर माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते देखे गए।

मंदिर न्यास प्रभारी विजयपाल सिंह के अनुसार, श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए विशेष प्रबंध किए गए थे। गर्मी के मद्देनजर शीतल पेयजल, छायादार स्थानों की व्यवस्था के साथ-साथ भंडारे की भी व्यापक व्यवस्था की गई थी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।

त्रिलोकपुर बाला सुंदरी मंदिर, हिमाचल-हरियाणा सीमा पर स्थित है और इसे शक्ति की उपासना का एक प्रमुख केंद्र माना जाता है। नवरात्रों सहित अन्य प्रमुख धार्मिक अवसरों पर यहां देशभर से लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन करने आते हैं।