Advertisement

जितेंद्र सिंह हत्याकांड: पुलिस ने युवती को हिरासत में लिया, चंडीगढ़ से कालाअंब लाई गई पूछताछ के लिए

जितेंद्र सिंह हत्याकांड में पुलिस ने युवती को हिरासत में लिया, चंडीगढ़ से कालाअंब लाई गई युवती 

संक्षिप्त सार :

सिरमौर के चर्चित जितेंद्र सिंह हत्याकांड में पुलिस ने एक युवती को चंडीगढ़ से हिरासत में लिया। आरोपी मनीष पहले से पुलिस रिमांड पर है। जांच जारी।

समाचार विस्तार :

कालाअंब (सिरमौर)। नाहन उपमंडल के बर्मापापड़ी निवासी जितेंद्र सिंह हत्याकांड में जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। ताजा अपडेट के अनुसार, पुलिस ने एक युवती को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने इस युवती को चंडीगढ़ से कालाअंब लाकर पूछताछ शुरू की है।

पुलिस को प्रारंभिक जांच में ऐसे सुराग मिले, जिनसे घटना के समय एक महिला की मौजूदगी का खुलासा हुआ। इसी कड़ी में अब पुलिस उस युवती से सवाल-जवाब कर रही है, जो वारदात के वक्त घटनास्थल पर मौजूद बताई जा रही है।

इस मामले में मृतक के दोस्त मनीष को पहले ही अमृतसर से गिरफ्तार किया जा चुका है, जो इस समय पुलिस रिमांड पर है। अब पुलिस युवती की भूमिका को स्पष्ट करने के लिए उससे गहन पूछताछ कर रही है। यदि पूछताछ में उसकी संलिप्तता सामने आती है, तो उसकी गिरफ्तारी भी तय मानी जा रही है।

🔎 घटनाक्रम की टाइमलाइन:
29 मई की शाम:
आरोपी मनीष, पीड़ित जितेंद्र और युवती खरड़ (पंजाब) में पार्टी के इरादे से मिले थे।

30 मई की सुबह:
तीनों व्यक्ति पीड़ित की कार में सवार होकर सिरमौर के लिए निकले, लेकिन मुख्य मार्ग की बजाय संपर्क मार्गों से यात्रा की।

रास्ते में हुआ विवाद:
बातचीत के दौरान किसी मुद्दे को लेकर जितेंद्र और मनीष के बीच विवाद हुआ, जो आगे चलकर झगड़े में बदल गया।

घटना स्थल पर हमला:
आरोपी ने जितेंद्र पर जानलेवा हमला किया और वारदात के बाद युवती संग उसकी ही कार में फरार हो गया।

👮 पुलिस की सक्रियता:
वारदात के बाद से ही पुलिस लगातार युवती की तलाश में लगी हुई थी। पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि युवती को चंडीगढ़ से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि युवती की भूमिका की पुष्टि होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।