नारायणगढ़ में विश्व पर्यावरण दिवस पर नागरिक अस्पताल और योग संस्थान ने किया पौधारोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
विश्व पर्यावरण दिवस पर नारायणगढ़ के नागरिक अस्पताल और भारतीय योग संस्थान ने किया औषधीय पौधारोपण। एसएमओ डॉ. प्रवीण कुमार और संजय धीमान ने पर्यावरण जागरूकता का दिया संदेश, नागरिकों को पेड़ लगाने और योग अपनाने का आह्वान।
समाचार विस्तार :
नारायणगढ़, 6 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ और भारतीय योग संस्थान ने संयुक्त रूप से पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर नागरिक अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (एसएमओ) डॉ. प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में अस्पताल परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एसएमओ डॉ. प्रवीण कुमार ने इस अवसर पर कहा कि,
“प्रदूषण नियंत्रण और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी भूमिका निभानी चाहिए। जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय चुनौतियों का मुकाबला आज समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है।”
इस अवसर पर डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारियों ने मिलकर पौधे लगाए और संकल्प लिया कि वे कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएंगे और पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करेंगे।
🌿 योग साधकों ने लगाए औषधीय पौधे, दिया जनसंदेश
इसी क्रम में भारतीय योग संस्थान नारायणगढ़ द्वारा महाकाली मंदिर प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर पुजारी रामचंद्र त्रिपाठी जी ने पौधों की पूजा कर पर्यावरण की शुद्धि एवं विश्व कल्याण की कामना की।
संस्थान के जोन प्रमुख संजय धीमान ने कहा:
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ माँ के नाम पर लगाने का आह्वान किया है। यह पहल पर्यावरण के साथ भावनात्मक जुड़ाव भी उत्पन्न करती है। हमें जनभागीदारी के साथ इस अभियान को सफल बनाना चाहिए।”
🧘 योग साधकों का आह्वान – “करो योग, रहो निरोग”
कार्यक्रम में कनिका अग्रवाल, राजेश वर्मा, मनोज वालिया, अजीत त्यागी, अमित वालिया समेत कई योग साधक, बच्चे और नगरवासी उपस्थित रहे।
कनिका अग्रवाल ने बताया कि संस्थान की निःशुल्क योग कक्षाएं प्रतिदिन सुबह और शाम 5:00 से 6:00 बजे तक अहलूवालिया धर्मशाला में आयोजित होती हैं, जिसमें कोई भी व्यक्ति भाग लेकर स्वस्थ जीवनशैली अपना सकता है।
योग साधक अमित वालिया ने बताया कि 11 जून को संस्थान का स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।
अजीत त्यागी ने आमजन से प्रतिदिन योग कक्षा में भाग लेने की अपील की।
राजेश वर्मा ने कहा कि
“पौधारोपण तक सीमित न रहें, बल्कि जब तक वह पेड़ न बन जाए, तब तक उसकी देखभाल अवश्य करें।”