समाधान शिविर में एसडीएम ने सुनी जनता की समस्याएं, अधिकारियों को दिए समयबद्ध समाधान के निर्देश
संक्षिप्त सार :
नारायणगढ़ में आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम शिवजीत भारती ने 11 शिकायतें सुनी और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार हर सोमवार और वीरवार को आयोजित होते हैं ये शिविर।
समाचार विस्तार :
नारायणगढ़ (अंबाला), 5 जून। प्रदेश सरकार द्वारा जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए चलाए जा रहे समाधान शिविरों की कड़ी में आज उपमंडल नारायणगढ़ के लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में शिविर का आयोजन हुआ। एसडीएम शिवजीत भारती ने आम जनता की 11 शिकायतें सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निवारण के निर्देश दिए।
एसडीएम ने कहा कि उपमंडल स्तर पर आयोजित ये समाधान शिविर हर सोमवार और वीरवार सुबह 10 से 12 बजे तक नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं। इनका मुख्य उद्देश्य है कि आमजन की समस्याओं को मौके पर ही सुना जाए और प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।
📌 समाधान शिविर में प्राप्त हुई प्रमुख शिकायतें:
शिव कॉलोनी, वार्ड 5 के पवन कुमार ने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन व सफाई से जुड़ी समस्या रखी।
गांव गदौली के सुरेन्द्र कुमार ने परिवार पहचान पत्र में दर्ज आय को कम करने की मांग की।
गांव माणकपुर के जसमेर सिंह ने नगरपालिका द्वारा गांव में गली निर्माण की मांग उठाई।
वार्ड 14, नारायणगढ़ के सुरेन्द्र कुमार ने भी सफाई व्यवस्था से जुड़ी शिकायत दी।
बुढाखेड़ा के महेन्द्र सिंह ने भी सफाई को लेकर अपनी बात रखी।
आर्य समाज स्कूल के पास निवासी संध्या शर्मा ने बिजली की झूलती तारों को हटाने की मांग की।
इन सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए एसडीएम शिवजीत भारती ने संबंधित विभागों को निर्धारित समयावधि में रिपोर्ट प्रस्तुत करने व शिकायतकर्ताओं को अपडेट देने के निर्देश दिए।
🧾 पूर्व बैठक और दिशा-निर्देश
समाधान शिविर से पहले एसडीएम ने उपमंडल के सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की और स्पष्ट किया कि सभी अधिकारी व कर्मचारी जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। उन्होंने कहा कि जिन समस्याओं का त्वरित समाधान संभव है, उन्हें तुरंत हल किया जाए।
📋 उपस्थिति
इस अवसर पर नायब तहसीलदार संजीव अत्री, अमित वर्मा, बीडीपीओ जोगेश कुमार, एसडीओ जनस्वास्थ्य विभाग अंकूश सहगल, बिजली निगम से दलीप सिंह, नगरपालिका सचिव मोहित कुमार, एसएमओ डॉ. प्रवीण कुमार, शिक्षा अधिकारी सुदेश बिंदल व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
🔍 मुख्यमंत्री का मार्गदर्शन
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार प्रदेश भर में समाधान शिविरों का आयोजन प्रत्येक सोमवार और वीरवार को किया जाता है। मुख्यमंत्री स्वयं भी इन शिविरों की प्रगति की वर्चुअल समीक्षा करते हैं।