Advertisement

“भारतीय भाषा समर कैंप में योग, कला और भाषा के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास – संजय धीमान”

“भाषा, योग और रचनात्मक गतिविधियों से बच्चों में आत्मबल व संतुलन का विकास – नारायणगढ़ के भूरेवाला स्कूल में भारतीय भाषा समर कैंप जारी”

समाचार विस्तार :

नारायणगढ़, 5 जून। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुरेवाला में 2 जून से 8 जून 2025 तक आयोजित “भारतीय भाषा समर कैंप” के तीसरे दिन योग, कला, म्यूजिक और पेंटिंग जैसी रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस समर कैंप का उद्देश्य बच्चों के शैक्षिक, मानसिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विकास को एक साथ प्रोत्साहित करना है।

विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. शिव कुमार ने बताया कि इस शिविर में बच्चों को आत्म-परिचय, शब्दकोश निर्माण, संस्कृति से परिचय, वास्तविक जीवन में संवाद कौशल, आत्मबल व आत्मविश्वास जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रादेशिक भाषाओं के साथ-साथ आधुनिक तकनीकों का भी समावेश किया गया है, जिससे भाषा अधिगम और अधिक प्रभावशाली और रुचिकर बन सके।

डाइट मोहरा अंबाला से आए डॉ. अजय भारद्वाज ने समर कैंप का निरीक्षण किया और बच्चों के साथ योग सत्र में भाग लेकर उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने विशेष रूप से प्राध्यापक संजय धीमान, लक्ष्मी मैडम और अनुराधा मैडम द्वारा करवाई जा रही गतिविधियों की सराहना की।

आज के कार्यकारी इंचार्ज संजय धीमान ने बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के महत्व से अवगत कराते हुए बताया कि योग शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिक संतुलन लाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने बच्चों को आसन और प्राणायाम के अभ्यास भी करवाए और बताया कि नियमित योग अभ्यास से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आता है।

कला, संगीत और पेंटिंग गतिविधियों में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और ऊर्जा का शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. शिव कुमार ने सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों को बधाई दी और भविष्य में भी इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों में भागीदारी के लिए प्रेरित किया।