Advertisement

सोलन: परवाणू में हाई टेंशन तार की चपेट में आकर दो युवकों की दर्दनाक मौत, विद्युत विभाग की लापरवाही उजागर

सोलन: परवाणू में सड़क पर गिरे हाई टेंशन तार से झुलसे दो युवक, मौके पर ही मौत – विद्युत विभाग की लापरवाही आई सामने

विस्तृत समाचार:

सोलन, 29 मई: हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा पेश आया, जहां सड़क पर गिरे हाई टेंशन (एचटी) तार की चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा परवाणू के टिकरी नरयाल क्षेत्र में उस समय हुआ जब दोनों युवक अपनी ड्यूटी समाप्त कर बाइक से क्वार्टर लौट रहे थे।

मृतकों की पहचान बसंत कुमार (निवासी उपाध्याय मझेर पछनावदिह, सलोन, रायबरेली, उत्तर प्रदेश) और ब्रजेश कुमार (निवासी दरिया बैकुंठ, सूजान, कुशीनगर, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। दोनों युवक परवाणू की एक प्रिंटिंग प्रेस में कार्यरत थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, परवाणू के टिकरी इलाके में एक विद्युत कंडेन्सर के ब्लास्ट होने से हाई टेंशन वायर सड़क पर गिर गया। जब ये दोनों युवक वहां से गुजर रहे थे, उस वक्त तार में बिजली की सप्लाई चालू थी। तार की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बिजली बोर्ड को सूचित किया और आपूर्ति बंद करवाई।

घटना के बाद दोनों को गंभीर हालत में ईएसआई अस्पताल परवाणू पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला विद्युत विभाग की लापरवाही का प्रतीत होता है। विभागीय कर्मचारियों के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।