ऊना में ठेकेदारों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, जल शक्ति और लोक निर्माण विभाग के लंबित बिलों को लेकर जताया विरोध
समाचार विस्तार :
ऊना। प्रदेश सरकार द्वारा जल शक्ति और लोक निर्माण विभाग के विकास कार्यों के बिलों का भुगतान समय पर न किए जाने को लेकर ठेकेदारों में भारी नाराजगी है। बुधवार को ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन ऊना की एक अहम बैठक सर्किट हाउस ऊना में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रधान अशोक ठाकुर ने की।
बैठक में जिले भर से आए ठेकेदारों ने सरकार के प्रति रोष व्यक्त करते हुए कहा कि वे राज्य में विकास कार्यों को जमीन पर उतारने का कार्य करते हैं, लेकिन भुगतान की अनुपलब्धता के चलते उन्हें भारी आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
प्रधान अशोक ठाकुर, ओपी धीमान, राजेश मोदगिल, नवीन कुमार, प्रेमपाल शय, विकास शर्मा, योगराज और राजीव मेनन समेत अन्य ठेकेदारों ने कहा कि कई ठेकेदारों ने बैंक लोन लेकर निर्माण सामग्री, लेबर और मशीनरी पर खर्च किया है। अब न तो दुकानदार उधार देने को तैयार हैं और न ही मजदूर बिना पैसे के काम कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि कई ठेकेदारों को अपने परिवारों का पालन-पोषण करना भी मुश्किल हो गया है। दुकानदार, लेबर और बैंक बार-बार भुगतान की मांग कर रहे हैं। ऐसे हालात प्रदेश में पहले कभी नहीं देखे गए, जहां ठेकेदारों को अपने ही किए गए कार्यों के भुगतान के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।
ठेकेदारों ने सरकार से आग्रह किया है कि लंबित भुगतानों को जल्द से जल्द जारी किया जाए ताकि वे विकास कार्यों को सुचारू रूप से जारी रख सकें और आर्थिक संकट से उबर सकें।