पांवटा साहिब के अंबवाला गांव में मंदिर से साधु का शव बरामद, हत्या की आशंका
समाचार विस्तार :
पांवटा साहिब (सिरमौर), 27 मई।
उपमंडल पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत शिवपुर के अंतर्गत गांव अंबवाला स्थित एक मंदिर से रहस्यमयी हालात में एक साधु का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान सोमगिरि (उम्र 65 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पिछले 6–7 वर्षों से इस मंदिर में निवास कर रहे थे।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मंदिर के पास खेतों में कार्य करवा रहा एक व्यक्ति जब मंदिर में पहुंचा तो उसने साधु का शव फर्श पर पड़ा देखा। उसने तुरंत इस संदिग्ध स्थिति की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पांवटा साहिब पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्राथमिक जांच के दौरान शव के सिर और पीठ पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका को बल मिला है।
इस घटना की खबर फैलते ही अंबवाला गांव सहित पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है।
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेन्द्र ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। पुलिस टीम मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। हत्या, अप्राकृतिक मौत अथवा किसी अन्य कारण से हुई मृत्यु की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों की गहनता से छानबीन की जा रही है।