पांवटा साहिब: पुलिस ने किशनपुरा में की छापेमारी, 16 लीटर नाजायज शराब बरामद
समाचार विस्तार : ♦
पांवटा साहिब (सिरमौर), 27 मई 2025 – सिरमौर जिले के पांवटा साहिब क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पांवटा साहिब में तैनात अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. दिनेश कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर किशनपुरा गांव में एक मकान पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने अच्छर कुमार पुत्र गीता राम, निवासी गांव किशनपुरा, डाकघर जामनीवाला, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर के घर से 16 लीटर नाजायज शराब बरामद की।
यह कार्रवाई हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत की गई है और अभियुक्त के खिलाफ थाना पांवटा साहिब में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी अवैध रूप से शराब बेचने के धंधे में संलिप्त था।
सिरमौर पुलिस के अनुसार, जिले में अवैध शराब के व्यापार को जड़ से खत्म करने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्र में गश्त और निगरानी को और अधिक मजबूत किया गया है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना मिलती है, तो वह नजदीकी थाना या पुलिस हेल्पलाइन पर तुरंत सूचना दें। ऐसी सूचनाएं गोपनीय रखी जाएंगी।
फिलहाल, पुलिस द्वारा अभियोग में आगामी तफ्तीश जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी का इस व्यापार से कोई और लिंक है या नहीं।