कालाअंब पुलिस की गश्त के दौरान बड़ी कामयाबी, अवैध खनन सामग्री से लदा टिप्पर जब्त
समाचार विस्तार :
कालाअंब (सिरमौर)।
कालाअंब पुलिस को अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस थाना कालाअंब की टीम ने गश्त के दौरान एक टिप्पर को रोका, जो बिना वैध दस्तावेजों के पत्थर व बोल्डर जैसी खनन सामग्री से लदा हुआ था। यह कार्रवाई अतिरिक्त थाना प्रभारी अच्छर सिंह के नेतृत्व में की गई।
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम जब कालाअंब-नाहन सड़क पर पुराने पुलिस थाना भवन के पास गश्त कर रही थी, तभी उन्हें एक टिप्पर (नंबर HR 37E 8356) संदिग्ध स्थिति में खड़ा मिला। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहन को रोका और जांच की। जांच में पाया गया कि टिप्पर में पत्थर और बोल्डर भरे थे, लेकिन चालक कोई भी वैध खनन दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
टिप्पर चालक की पहचान रजत पुत्र सतपाल, निवासी गांव जैदर, तहसील छाछरौली, जिला यमुनानगर (हरियाणा) के रूप में हुई है। पुलिस ने इसे हिमाचल प्रदेश सरकार की सम्पदा को गैरकानूनी रूप से एक राज्य से दूसरे राज्य में ले जाने का मामला मानते हुए टिप्पर को तुरंत कब्जे में ले लिया। चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।
इस कार्रवाई की पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक एन.एस. नेगी ने की है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।