तिरंगा यात्रा भारतीय सेना के प्रति अटूट विश्वास और हौसला बढ़ाने का कार्य करेगी: डॉ. पवन सैनी
समाचार विस्तार :
नारायणगढ़, 26 मई।
विधानसभा क्षेत्र नारायणगढ़ के मारकण्डा मंडल में रविवार सांय तिरंगा यात्रा का आयोजन भव्य रूप से किया गया, जिसका नेतृत्व पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने किया। यह यात्रा गांव बरसुमाजरा में शहीद पवन कुमार सैनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से प्रारंभ होकर विभिन्न गांवों से होती हुई गांव कुराली में सम्पन्न हुई।
तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में युवा, भाजपा कार्यकर्ता और आमजन उत्साहपूर्वक शामिल हुए। मोटरसाइकिलों पर निकाली गई यह यात्रा देशभक्ति और राष्ट्र सेवा के संकल्प का संदेश लेकर चली।
इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने कहा कि शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता और तिरंगा यात्रा हमारे वीर जवानों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र सेवा में भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि यह यात्रा देशभक्ति की भावना को जागृत करने और सेना के प्रति सम्मान प्रकट करने का माध्यम है।
डॉ. सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना की शक्ति और मजबूती का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता इस बात का प्रमाण है कि भारतीय सेना आतंकवाद के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्यवाही करने में सक्षम है।
उन्होंने कहा कि सेना की वीरता और पराक्रम को सम्मान देने हेतु देशभर में तिरंगा यात्राएं आयोजित की जा रही हैं, जिनका उद्देश्य जनमानस में देशभक्ति की भावना को प्रबल करना है।
तिरंगा यात्रा गांव बरसुमाजरा से शुरू होकर रज्जूमाजरा, अंबली, गदौली, कल्याणा, बधौली, भरेड़ी खुर्द, भरेड़ी कलां आदि गांवों से होती हुई गांव कुराली में सम्पन्न हुई। इस दौरान जगह-जगह स्थानीय लोगों ने यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया और ‘भारत माता की जय’ के नारों से वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।
इस अवसर पर मारकण्डा मंडल के प्रधान धर्मवीर गुर्जर, महामंत्री श्रवण सैनी, मिंटू वालिया, गुलाब सिंह समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति, भाजपा कार्यकर्ता और युवा उपस्थित रहे।