नाहन: रोटरी क्लब और एमएमयू सोलन के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 181 मरीजों की जांच
समाचार विस्तार :
नाहन, 25 मई 2025: रोटरी क्लब नाहन ने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए एमएमयू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, सोलन के सहयोग से शमशेर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, नाहन में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में कुल 181 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जबकि 55 लोगों का ईसीजी (ECG) परीक्षण भी किया गया।
रोटरी क्लब नाहन के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने जानकारी दी कि इस शिविर में अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की जांच की। डॉक्टरों में डॉ. शशांक पांडे (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. विक्रमजीत सिंह (आंतरिक चिकित्सा विशेषज्ञ), डॉ. कविराज, डॉ. आशिमा, और डॉ. अतुल शामिल थे। उन्होंने हृदय संबंधी समस्याएं, मधुमेह, रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, मूत्र परीक्षण और अन्य सामान्य बीमारियों की जांच की।
शिविर में मरीजों को स्वस्थ जीवनशैली के लिए परामर्श भी दिया गया और निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। यह शिविर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।
इस आयोजन में रोटरी क्लब के प्रमुख सदस्य बीआर कक्कड़, सुरिंदर सैनी, ललित शर्मा, मनीष जैन, भविष्य गौतम, नीरज गुप्ता, आरिफ अब्बास, और पीआरओ धनवीर सिंह सहित कई रोटेरियन सक्रिय रूप से शामिल रहे। उन्होंने शिविर के समुचित संचालन में सहयोग दिया और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया।
यह स्वास्थ्य शिविर रोटरी क्लब नाहन की जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की योजना बनाई जा रही है ताकि आम जन को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सकें।