Advertisement

हिमाचल प्रदेश में कोरोना अलर्ट: सरकार ने मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों को किया सतर्क, जारी की नई गाइडलाइन

कोरोना का बढ़ता खतरा: हिमाचल में अलर्ट, मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों को कड़ी निगरानी और तैयारी के निर्देश

विस्तृत समाचार :

शिमला। देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। इसे देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी एहतियातन राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों और स्वास्थ्य संस्थानों को कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा संक्रमण से निपटने के लिए तैयारी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) हिमाचल की ओर से स्वास्थ्य संस्थानों को भेजी गई गाइडलाइन में कहा गया है कि आने वाले समय में संभावित कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा संक्रमणों को रोकने के लिए प्रभावी निगरानी और तैयारियों की आवश्यकता है।

गाइडलाइन के अनुसार सभी अस्पतालों में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ किया जाना आवश्यक है, जिसमें ऑक्सीजन आपूर्ति, बिस्तरों की उपलब्धता, वेंटिलेटर, बीआईपीएपी मशीनें, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पीएसए प्लांट, एंटीबायोटिक्स, और अन्य आवश्यक दवाएं शामिल हैं।

इसके साथ ही OPD और IPD में आने वाले इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) के मामलों की रिपोर्टिंग आईएचआईपी-आईडीएसपी पोर्टल के माध्यम से सुनिश्चित करनी होगी। वहीं, कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा के पुष्ट मामलों की रिपोर्टिंग ‘एल फॉर्म’ के माध्यम से की जाएगी।

गंभीर मामलों की पहचान और निगरानी के लिए सैंपल को INSA COG (आईएनएसएसीओजी) द्वारा मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं जैसे कि एसएलबीएसडीएमसी नेरचौक, मंडी, या एनआईवी पुणे भेजा जाएगा ताकि वायरस वेरिएंट का विश्लेषण किया जा सके।

यदि किसी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो उसकी जानकारी तुरंत जिला और राज्य निगरानी इकाइयों के साथ साझा करना आवश्यक होगा।

स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी जरूरी संसाधन और स्टाफ उपलब्ध रहें।