Advertisement

राजकीय उच्च विद्यालय सिरमौरी ताल में NDRF द्वारा आपदा प्रबंधन पर मॉक ड्रिल और जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सिरमौरी ताल स्कूल में NDRF टीम द्वारा आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण और मौक अभ्यास, छात्रों और स्टाफ को मिली जीवन रक्षक जानकारी

समाचार विस्तार :

नाहन (सिरमौर): राजकीय उच्च विद्यालय सिरमौरी ताल में आज राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की 14वीं बटालियन, क्षेत्रीय प्रतिक्रिया टीम-नालागढ़ द्वारा एक विशेष फैमिलियराजेशन अभ्यास के तहत आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा विषय पर जन-जागरूकता अभियान और मौक अभ्यास (Mock Drill) का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में 31 सदस्यीय प्रशिक्षित एनडीआरएफ टीम ने भाग लिया, जिसका नेतृत्व कमांडिंग ऑफिसर श्री बलजिंदर सिंह के निर्देशन में किया गया। उनके साथ निरीक्षक सहायक कमांडेंट श्री संतोष कुमार, इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह नेगी, सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार, और कांस्टेबल प्रेमजीत भी उपस्थित रहे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दिनेश ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) सिरमौर के सहयोग से आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि विद्यालय के लगभग 108 छात्रों और 9 स्टाफ सदस्यों को आपदा की स्थिति में प्राथमिक सुरक्षा उपाय, बचाव तकनीक, और तत्काल प्रतिक्रिया प्रणाली की व्यावहारिक जानकारी दी गई।

इस आयोजन में छात्रों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने, फायर सेफ्टी, भूकंप से बचाव, जीवन रक्षक प्राथमिक उपचार, और सुरक्षित निकासी अभ्यास का प्रशिक्षण दिया गया। यह अभ्यास छात्रों के लिए न केवल शैक्षणिक था, बल्कि जीवन रक्षा कौशल को समझने और अपनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी रहा।

इस अवसर पर पांवटा साहिब के तहसीलदार एवं कार्यकारी दंडाधिकारी श्री ऋषभ शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने NDRF टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ ग्रामीण क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती हैं।