सिरमौर पुलिस की दो बड़ी कार्रवाइयाँ: ROYAL STAG और BUD WISER की सैकड़ों बोतलें बरामद, HP Excise Act के तहत मामले दर्ज
समाचार विस्तार :
सिरमौर, 24 मई 2025:
जिला सिरमौर में नशा एवं अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस की सजगता और गुप्त सूचनाओं के आधार पर संभव हो सकी है।
पहली कार्रवाई: नाहन में ROYAL STAG की 12 बोतलें जब्त
वीरवार को पुलिस चौकी गुन्नुघाट, थाना सदर नाहन के प्रभारी स0उ0नि0 सुरेश मैहता ने अपनी टीम के साथ गश्त के दौरान वितराग मोटर, नाहन के पास पिकअप नंबर HP71-9737 को रोका। तलाशी के दौरान वाहन में सवार नासिर अली पुत्र शमशेर अली, निवासी अमरपुर मोहल्ला, नाहन के कब्जे से 12 बोतलें ROYAL STAG PREMIER WHISKY (750 ML) बरामद की गईं, जिन पर “FOR SALE IN HARIYANA ONLY” अंकित था। यह शराब बिना किसी वैध परमिट/लाइसेंस के रखी गई थी। इस संबंध में आरोपी के विरुद्ध HP Excise Act के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
दूसरी कार्रवाई: नौहराधार में भारी मात्रा में शराब जब्त
शुक्रवार को पुलिस चौकी हरिपुरधार के प्रभारी ASI भूपी राम ने अपनी टीम के साथ GSSS नौहराधार छिनाड़ी मोड़ पर नाकाबंदी के दौरान पिकअप नंबर HP79-0276 को रोका। वाहन चालक विनोद पुत्र मोहन सिंह, निवासी देवामानल, तहसील नौहराधार, के कब्जे से 12 गत्ता पेटियां ROYAL STAG (For sale in UT Chandigarh Only) और 11 गत्ता पेटियां BUD WISER MAGNUM, कुल 276 बोतलें अवैध शराब बरामद की गईं। ये सभी शराब की पेटियां बिना किसी वैध दस्तावेज के लाई जा रही थीं। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भी HP Excise Act के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सिरमौर पुलिस की सतर्कता से बढ़ रही नशे के खिलाफ मुहिम
पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी जिला सिरमौर के दिशा-निर्देशों में चलाए जा रहे अभियान के तहत नशा एवं शराब तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। सिरमौर पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें कहीं अवैध शराब या नशे से संबंधित गतिविधियों की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।