Advertisement

जटवाड़ के अनमोल ने सुपर 100 परीक्षा पास कर रचा इतिहास, पाएं दो साल की फ्री कोचिंग का लाभ

अनमोल की शानदार सफलता: जटवाड़ के छात्र ने सुपर 100 एग्जाम पास कर पाया फ्री कोचिंग का मौका

समाचार विस्तार :

शहजादपुर, 21 मई।
हिमाचल प्रदेश के जिला अंबाला के अंतर्गत स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जटवाड़ के छात्र अनमोल ने ‘सुपर 100 परीक्षा’ पास कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस उपलब्धि से न सिर्फ विद्यालय, बल्कि पूरे जटवाड़ गांव का नाम रोशन हुआ है।

अनमोल के पिता श्री जसबीर सिंह, खुद इसी विद्यालय में ड्राइंग टीचर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बेटे की इस सफलता पर खुशी जताई और साथ ही हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही सुपर 100 योजना के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि अनमोल ने पूरी मेहनत और लगन से पढ़ाई की, मोबाइल और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर स्वयं के नोट्स तैयार किए, जिससे उसे यह सफलता मिली।

सुपर 100 योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर, लेकिन मेधावी छात्रों को उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे IIT-JEE और NEET की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग, रहने और पढ़ाई की सुविधाएं प्रदान करना है। इसमें चयनित छात्रों को दो वर्षों तक हॉस्टल में रहकर कोचिंग करने का अवसर मिलता है और सभी खर्च सरकार द्वारा वहन किए जाते हैं।

विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम शर्मा ने अनमोल की इस उपलब्धि को अत्यंत प्रेरणादायक बताया और अन्य छात्रों को भी इससे सीख लेने व लगातार परिश्रम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि दर्शाती है कि संकल्प, मेहनत और सरकार की सहयोगात्मक योजनाओं के जरिये कोई भी छात्र ऊंचाइयों को छू सकता है।

विद्यालय के अन्य छात्रों में भी अनमोल की सफलता को लेकर काफी उत्साह देखा गया। सभी ने इस तरह की योजनाओं में भाग लेकर खुद को भी साबित करने का संकल्प लिया। विद्यालय के समस्त शिक्षकगण व स्टाफ सदस्यों ने अनमोल को शुभकामनाएं दीं और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।