काला अंब स्थित उद्योगों में NDRF ने ली आपदा प्रबंधन तैयारियों की समीक्षा, 550 से अधिक कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण
समाचार विस्तार :
कालाअंब (सिरमौर)। जिला उपायुक्त सिरमौर के निर्देशानुसार, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की 14वीं बटालियन, क्षेत्रीय प्रतिक्रिया टीम-नालागढ़ ने जिला सिरमौर के काला अंब स्थित उद्योगों में आपदा प्रबंधन संबंधी तैयारियों का जायज़ा लिया। यह अभ्यास 19 और 20 मई को आयोजित किया गया।
रुचिरा पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड में अभ्यास
19 मई, सोमवार को NDRF की 30 सदस्यीय टीम ने मेसर्स रुचिरा पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड, काला अंब में फैमिलियराईजेशन अभ्यास किया। टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह नेगी, सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार, कांस्टेबल प्रेमजीत और कांस्टेबल पूरण माल सहित कुल 26 जवानों ने किया।
उद्योग के कार्यकारी नोडल अधिकारी एवं महाप्रबंधक अखिलेश यादव ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां और तकनीकों की जानकारी दी गई। लगभग 300 कर्मचारी व सुपरवाइजरों ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया।
विर्गो इंडस्ट्रीज में दूसरा अभ्यास
20 मई, मंगलवार को मेसर्स विर्गो इंडस्ट्रीज, काला अंब में इसी तरह का अभ्यास किया गया। NDRF कमांडिंग ऑफिसर बलजिंदर सिंह के नेतृत्व में यह टीम यहां पहुंची। इस अभ्यास में भी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह नेगी सहित पूरी टीम मौजूद रही।
उद्योग के कार्यकारी नोडल अधिकारी एवं महाप्रबंधक बलबीर सिंह ने बताया कि लगभग 250 कर्मचारियों और सुपरवाइजरों को आपदा से संबंधित तकनीकी जानकारी, बचाव तकनीकें और प्रतिक्रिया प्रणाली का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में रहा प्रशासनिक और तकनीकी स्टाफ का सहयोग
दोनों आयोजनों में तहसीलदार एवं कार्यकारी दंडाधिकारी नाहन उपेंद्र चौहान, उद्योग विभाग काला अंब के कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा संबंधित उद्योगों का तकनीकी स्टाफ उपस्थित रहा।