Advertisement

सिरमौर में नशा मुक्त भारत अभियान को गति देने के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक

नशा मुक्त भारत अभियान: सिरमौर में जिला स्तरीय कार्य योजना पर बनी रणनीति, उपायुक्त प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक

विस्तृत समाचार:

नाहन, 17 मई – जिला सिरमौर को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय सभागार में एक अहम बैठक आयोजित की गई। यह बैठक नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कार्य योजना निर्माण और उसके क्रियान्वयन को लेकर थी। इसमें पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

विभागीय समन्वय पर ज़ोर

उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने और जिला स्तरीय नशा मुक्ति समिति के अंतर्गत एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि समाज में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति को रोकने में सामाजिक संस्थाओं और अभिभावकों की भूमिका भी बेहद अहम है।

वर्ष 2025-26 के लिए कार्य योजना

जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने बैठक के दौरान बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है, जिसे केंद्र सरकार को प्रस्तावित किया जाएगा। इस प्रस्ताव के माध्यम से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत वित्तीय सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।

जागरूकता अभियान को मिल सकती है नई दिशा

उपायुक्त ने सुझाव दिया कि शिक्षण संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम जैसे नुक्कड़ नाटक, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, वॉल पेंटिंग, रैली व खेलकूद जैसी गतिविधियों को प्राथमिकता दी जाए। इससे युवाओं में नशे के खिलाफ जागरूकता पैदा होगी।

ग्राम स्तर पर सहभागिता जरूरी

उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम स्तर पर क्लबों का गठन, ग्राम सभाओं में नशा विषयक चर्चा, स्वयं सहायता समूहों और युवा मंडलों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए।

बैठक में शामिल अधिकारी

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमिताभ जैन, उप निदेशक उच्च शिक्षा हिमेंद्र चंद बाली, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजीव ठाकुर, आयुष अधिकारी डॉ. जयदीप, सेवानिवृत्त एचएएस अधिकारी मनोज तोमर, सेवानिवृत्त उप निदेशक पशुपालन डॉ. नीरू शबनम, अन्य विभागीय व अर्ध-सरकारी सदस्य भी मौजूद रहे।