उपायुक्त सिरमौर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर दिए गए अहम निर्देश
समाचार विस्तार :
नाहन, 17 मई – जिला सिरमौर में सड़क सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने आज उपायुक्त कार्यालय में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में लोक निर्माण विभाग, पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य, राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण (NHAI), मोर्थ (MoRTH) तथा रोड सेफ्टी क्लब नाहन के अधिकारी शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा करना और उनकी रोकथाम के लिए ठोस रणनीति बनाना था।
उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि रात्री समय में पुलिस द्वारा सघन नाके और गश्त को बढ़ाया जाए, ताकि ओवर स्पीडिंग, ड्रंकन ड्राइविंग और ट्रैफिक नियम उल्लंघनों पर कड़ी नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि सीट बेल्ट, हेलमेट और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर विशेष नजर रखी जाए।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जिले में समय-समय पर स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएं, ताकि आम जनता को ट्रैफिक नियमों की महत्ता समझाई जा सके।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने जानकारी दी कि वर्ष 2025 के शुरुआती चार महीनों में सड़क दुर्घटनाओं में पिछले वर्ष की तुलना में गिरावट आई है। सीमावर्ती क्षेत्रों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं तथा जिले के सभी पुलिस थानों और स्कूलों में रोड सेफ्टी क्लब गठित किए गए हैं।
लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता आलोक जुनेजा ने सड़क सुधार और विकास कार्यों को लेकर मदवार रिपोर्ट प्रस्तुत की। वहीं बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी लायक राम वर्मा, आरटीओ सोना चौहान, अधिशाषी अभियंता सूर्यकांत (NHAI), दिनेश चंद (MoRTH) और सड़क सुरक्षा क्लब नाहन के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर भी उपस्थित रहे।