राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाहा का 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत, संजना बनीं टॉपर
समाचार विस्तार :
नारायणगढ़, 16 मई। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाहा के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
प्रधानाचार्या मंजू रानी ने बताया कि कला संकाय के कुल 36 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया और सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें से 17 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया जबकि 18 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की।
विद्यालय की होनहार छात्रा संजना ने 500 में से 428 अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया। गौरव ने 410 अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, प्रिया और मयंक ने 408-408 अंक अर्जित कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्या मंजू रानी ने परीक्षा परिणाम को बच्चों और स्टाफ की मेहनत का नतीजा बताते हुए सभी को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर इस सफलता का जश्न भी मनाया।
विद्यालय के प्रवक्ताओं संतोष कुमारी, राजेन्द्र सिंह और सुनीता चौधरी ने भी विद्यार्थियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें जीवन में इसी प्रकार आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर गांव के सरपंच, एसएमसी कमेटी के सदस्यगण सहित परमजीत कौर, रितु कौशल, रितु वर्मा, रिद्धिमा रानी, मुक्ता देवी, सुनीता रानी, रजनी, परविंदर सिंह, नरेश कुमार, पृथी सिंह और दीपक वालिया भी उपस्थित रहे।
विद्यालय का यह 100% परीक्षा परिणाम न केवल विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए गर्व का विषय है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में गांव लाहा की प्रगति का प्रतीक भी है।