राजकीय महिला महाविद्यालय शहजादपुर में तीसरे दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन, 104 छात्राओं को मिली डिग्रियां
समाचार विस्तार :
शहजादपुर, 16 मई। राजकीय महिला महाविद्यालय, शहजादपुर में तीसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन अत्यंत गरिमामय एवं हर्षोल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की कुल 104 छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की गईं, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से यह सफलता अर्जित की।
बी. कॉम (वोकेशनल) की छात्रा तनुजा को कॉलेज कलर से सम्मानित किया गया। उनकी अकादमिक उपलब्धियों एवं सर्वांगीण प्रदर्शन के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र के साथ 1100 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया, जो अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में जे.सी. बोस यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद के माननीय उपकुलपति प्रो. एस.के. तोमर उपस्थित रहे। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए आत्मविश्वास, समर्पण और निरंतर प्रयास के साथ अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि “हर छात्रा में एक विशिष्ट प्रतिभा होती है, जिसे पहचान कर समाज के विकास में योगदान देना चाहिए।”
इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में एमिटी यूनिवर्सिटी, मोहाली के रजिस्ट्रार डॉ. दिलीप कुमार भी शामिल हुए। उन्होंने छात्राओं के इस महत्वपूर्ण शैक्षणिक पड़ाव को उनके जीवन की सफलता की आधारशिला बताया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. उमेश भारती ने इस सफल आयोजन के लिए सभी अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने डिग्री प्राप्त करने वाली सभी छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनके द्वारा किए गए कठिन परिश्रम की प्रशंसा की।
समारोह की गरिमा को और बढ़ाने के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय, अम्बाला शहर की प्राचार्या डॉ. खुशीला, राजकीय महाविद्यालय, अम्बाला कैंट के प्राचार्य डॉ. देशराज बाजवा तथा राजीव गांधी महाविद्यालय, साहा की प्राचार्य डॉ. रेनु ऋषि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इन सभी विशिष्ट जनों की सहभागिता से समारोह और अधिक प्रेरणादायक बन गया।
यह दीक्षांत समारोह न केवल छात्राओं के लिए एक स्मरणीय अवसर बना, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की एक नई मिसाल भी प्रस्तुत की।