भड़ोग स्कूल का शानदार प्रदर्शन: कक्षा 12वीं कला व वाणिज्य संकाय में 100% परिणाम, सागर ने किया टॉप
समाचार विस्तार :
शहजादपुर, 16 मई। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा घोषित वर्ष 2025 की कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों में शहजादपुर खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भड़ोग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। विद्यालय के छात्रों ने कला संकाय एवं वाणिज्य संकाय में 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका कोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि कला संकाय में सिमरन पुत्री सुरेन्द्र सिंह ने 86.80% अंक प्राप्त कर विद्यालय की गरिमा को बढ़ाया। वहीं वाणिज्य संकाय में सागर पुत्र बलजिंदर सिंह ने 93.80% अंकों के साथ न केवल विद्यालय में, बल्कि पूरे खंड शहजादपुर में प्रथम स्थान हासिल किया।
इस सफलता को और भी गौरवमयी बनाते हुए प्रधानाचार्या ने बताया कि विद्यालय के कुल 11 छात्रों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया, जो एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।
विद्यालय में आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान सभी मेरिटधारी छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या मोनिका कोचर ने इन छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और इस उपलब्धि के लिए शिक्षकों के अविस्मरणीय एवं सराहनीय योगदान की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा और सभी ने छात्रों की इस सफलता पर गर्व व्यक्त किया।