हर्षवर्धन चौहान ने किया 23 करोड़ की मानल-कोडगा सड़क का शिलान्यास, शिलाई क्षेत्र को मिलेगी नई विकास रफ्तार
समाचार विस्तार :
नाहन, 13 मई 2025: हिमाचल प्रदेश के उद्योग, संसदीय कार्य और श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने सोमवार को शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कोडगा गांव में 23 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली “मानल-कोडगा संपर्क सड़क” का शिलान्यास किया। इस सड़क के बनने से क्षेत्र की लगभग 5,000 से अधिक की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा और आवागमन की सुविधा बेहतर होगी।
हर्षवर्धन चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि मौजूदा कार्यकाल में क्षेत्र के लिए अब तक 225 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं को स्वीकृति दी जा चुकी है।
प्रमुख विकास योजनाएं और बजट:
मानल-कोडगा संपर्क सड़क: ₹23 करोड़
सालवाला-सतौन वैकल्पिक मार्ग: ₹15 करोड़
भैला-कल्लाथा सड़क: ₹5.54 करोड़
राजपुर-कल्लाथा सड़क: ₹10.49 करोड़
PHC काटीं मस्वा: ₹1.26 करोड़
PHC सतौन: ₹1 करोड़
वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगेता: ₹1.90 करोड़
राजकीय उच्च विद्यालय सनोग: ₹66 लाख
राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल सतौन: ₹5 करोड़
इन योजनाओं से शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं क्षेत्रवासियों को बेहतर रूप में प्राप्त होंगी।
आपदा राहत और सरकार की प्रतिबद्धता:
मंत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश को हालिया प्राकृतिक आपदाओं के कारण 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की आर्थिक क्षति हुई है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ा रही है।
सामुदायिक भवनों के लिए घोषणाएं:
शिकांडो: ₹20 लाख
कोडगा: ₹20 लाख
रमभोल: ₹5 लाख
माना: ₹5 लाख
स्थानीय प्रतिक्रियाएं:
मार्केटिंग कमेटी के अध्यक्ष सीता राम शर्मा ने कहा कि यह सड़क परियोजना क्षेत्रवासियों की 18 वर्षों पुरानी मांग थी, जिसके पूर्ण होने पर स्थानीय जनता ने गहरा संतोष जताया है।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:
इस अवसर पर कार्यकारी एसडीएम कमराऊ निशा आज़ाद, अधिशाषी अभियंता रजनीश बंसल, प्रदीप चौहान, बीडीओ रमेश नेगी, निदेशक एसआईडीसी रमेश देसाईक, ओएसडी अतर राणा और कई पंचायत प्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।