Advertisement

पंचकूला हाई अलर्ट पर: डीसी मोनिका गुप्ता ने ब्लैकआउट और सुरक्षा उपायों को लेकर की अपील

पंचकूला जिला हाई अलर्ट पर, डीसी मोनिका गुप्ता ने दी एहतियात बरतने की सलाह, रात 7 बजे से ब्लैकआउट का आग्रह

समाचार विस्तार :

पंचकूला, 9 मई: आपातकालीन स्थितियों के मद्देनज़र पंचकूला जिला को हाई अलर्ट पर रखा गया है। उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला फिलहाल पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन भविष्य की किसी भी संभावना को देखते हुए सतर्कता और एहतियात बरतना जरूरी है।

डीसी ने जिला सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “हमें मिलकर जिले को सुरक्षित रखना है और इसमें हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है।”

ब्लैकआउट अलर्ट: आज रात 7 बजे से एहतियाती ब्लैकआउट का अनुरोध

डीसी गुप्ता ने बताया कि बीती रात जिले में अचानक ब्लैकआउट अलर्ट आने के बाद एहतियातन जिले में ब्लैकआउट रखा गया। आज भी ऐसी किसी स्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता, इसलिए उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे रात 7 बजे के बाद स्वेच्छा से ब्लैकआउट रखें और अपने घरों में सुरक्षित रहें।

बाजार और दुकानों के लिए दिशा-निर्देश:

सभी दुकानदार डिस्प्ले बोर्ड की लाइट बंद करें

रात 7 बजे से पहले बाजार बंद करें

सीसीटीवी कैमरे, पार्किंग एरिया और अन्य रोशनी बंद रखने का आग्रह

कोई भी गैरजरूरी लाइट न जलाएं, विशेषकर सरकारी कार्यालयों में

सूचना प्रसारण के लिए बनाई गई विशेष निगरानी टीमें

डीसी ने बताया कि ब्लैकआउट की सूचना आमजन तक पहुंचाने के लिए क्षेत्रों के अनुसार विशेष निगरानी टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों द्वारा साइरन और लाउडस्पीकर के माध्यम से अलर्ट जारी किया जाएगा।

अफवाहों से सावधान रहने की अपील

डीसी मोनिका गुप्ता ने आमजन से अफवाहों से बचने और केवल जिला प्रशासन की आधिकारिक सूचनाओं पर यकीन करने की अपील की है।
इसके लिए जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया हैंडल और व्हाट्सएप सिविल सोसायटी ग्रुप तैयार किया है, जिसमें पार्षदों, सरपंचों और प्रमुख नागरिकों को शामिल किया जा रहा है।

सुरक्षा व स्वास्थ्य सेवाएं अलर्ट मोड पर

डीसी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और अग्निशमन विभाग की टीमें पूरी तरह अलर्ट पर हैं। संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर ली गई है और वहां विशेष निगरानी रखी जा रही है।

प्रमुख अधिकारी बैठक में रहे मौजूद

इस समीक्षा बैठक में पुलिस उपायुक्त हिमांद्री कौशिक, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, नगराधीश विश्वजीत, जिला राजस्व अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह, और HSVP ईओ मानव मलिक सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।