Advertisement

एसडीएम शाश्वत सांगवान ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं, तुरंत समाधान के दिए निर्देश

समाधान शिविर में एसडीएम शाश्वत सांगवान ने की जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश

विस्तृत समाचार :

नारायणगढ़, 9 मई:
उपमण्डल नारायणगढ़ में वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम शाश्वत सांगवान ने आम जनता की समस्याएं सुनीं और कई मामलों में मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके क्षेत्रीय कार्यालयों के चक्कर लगाने से राहत दिलाना है और एक ही स्थान पर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहकर समस्याओं का त्वरित समाधान कर सकें।

एसडीएम शाश्वत सांगवान ने कहा कि समाधान शिविरों के आयोजन से न केवल समस्याओं का समय रहते समाधान होता है, बल्कि जनता को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी जा सकती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समस्याएं सुनने के साथ-साथ योजनाओं की जानकारी भी लोगों तक पहुंचाएं ताकि योग्य व्यक्ति योजनाओं का लाभ ले सकें।

शिविर में कई गांवों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखीं। बड़ी बस्सी गांव की तारो देवी ने वृद्धावस्था पेंशन से जुड़ी समस्या उठाई, जबकि कंजाला गांव के रमेश शर्मा ने परिवार पहचान पत्र को लेकर शिकायत दर्ज की। छज्जलमाजरा के बलदेव सिंह और भरेड़ी कलां के रमेश चंद ने भी वृद्धावस्था पेंशन और नदी तट को पक्का करवाने की मांग रखी। गदौली गांव के अमरजीत सिंह ने गंदे पानी की निकासी नाले को खुलवाने और उससे फसल को हो रहे नुकसान की समस्या सामने रखी।

शिविर में कुल 8 समस्याएं दर्ज की गईं, जिनके समाधान के लिए संबंधित विभागों को तत्काल निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार संजीव अत्री, बिजली निगम के एसडीओं दलीप सिंह, डीएसपी कार्यालय से एएसआई रोहताश, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक विनय, जनस्वास्थ्य विभाग के जेई जसपाल सिंह, नगरपालिका के जेई गुरजीत सिंह और क्रीड से जॉनल मैनेजर कुनाल बख्शी व राजीव कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

एसडीएम ने यह भी जानकारी दी कि ऐसे समाधान शिविर सप्ताह में दो दिन—सोमवार और वीरवार को प्रात: 10 से 12 बजे तक—आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि लोगों की शिकायतों का शीघ्र निवारण हो सके।