Advertisement

सिरमौर में 203 वन मित्रों को दिया जा रहा प्रशिक्षण, वन संपदा संरक्षण में निभाएंगे अहम भूमिका

वन संपदा के रक्षक बनेंगे सिरमौर के 203 वन मित्र, प्रशिक्षण जारी

समाचार विस्तार

नाहन, 06 मई 2025: हिमाचल प्रदेश सरकार वन संपदा के संरक्षण की दिशा में लगातार ठोस कदम उठा रही है। इसी क्रम में सरकार ने “वन मित्र योजना” की शुरुआत की है, जिसके तहत राज्यभर में युवाओं को वन विभाग के सहयोगी के रूप में नियुक्त किया जा रहा है। सिरमौर जिले में इस योजना के अंतर्गत 203 नव नियुक्त वन मित्रों को चयनित किया गया है, जिन्हें वर्तमान में विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

वन अरण्यपाल वसंत किरण ने जानकारी दी कि जिले के चारों प्रमुख वन मंडलों – नाहन, पांवटा साहिब, रेणुकाजी और राजगढ़ में प्रत्येक के दो स्थानों पर इन वन मित्रों को 5 दिवसीय व्यापक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण में वन विभाग की कार्यप्रणाली, रिपोर्टिंग प्रणाली, वन मित्रों की जिम्मेदारियां, फायर सीजन में सुरक्षा उपाय तथा फील्ड विजिट जैसे व्यावहारिक अनुभव भी शामिल हैं।

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य नवनियुक्त वन मित्रों को इस काबिल बनाना है कि वे वनों की सुरक्षा, वन्य जीवों के संरक्षण और आगजनी जैसी घटनाओं को रोकने में कारगर भूमिका निभा सकें। विभाग का मानना है कि इन प्रशिक्षित वन मित्रों की तैनाती से गर्मियों में बढ़ने वाले वनाग्नि खतरों को प्रभावी रूप से रोका जा सकेगा, जिससे न केवल वन्य संपदा, बल्कि स्थानीय समुदायों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो पाएगी।