माँ भंगायणी मेले में बोले विनय कुमार: हरिपुरधार को मिलेगा सिविल अस्पताल, बस स्टैंड के लिए भूमि चयन की अपील
समाचार विस्तार :
नाहन, 05 मई – विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज हरिपुरधार में जिला स्तरीय माँ भंगायणी मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को मेला समापन की बधाई देते हुए कहा कि मेले एवं त्योहार हमारी सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक हैं और ये सामाजिक सौहार्द व भाईचारे को बढ़ावा देते हैं।
विनय कुमार ने कहा कि माँ भंगायणी मेला हरिपुरधार क्षेत्र का प्रमुख पर्व है, जिसकी प्रसिद्धि हर वर्ष बढ़ती जा रही है। उन्होंने मंच से बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि हरिपुरधार में शीघ्र ही एक सिविल अस्पताल की स्थापना की जाएगी, जिससे क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा सुधार होगा और आसपास की पंचायतों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने स्थानीय लोगों की वर्षों पुरानी मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए हरिपुरधार में बस स्टैंड निर्माण हेतु भूमि चयन करने को कहा। उन्होंने यह भी दोहराया कि प्रदेश सरकार क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध है और जनहित से जुड़ी आवश्यकताओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।
समारोह से पूर्व विनय कुमार ने माँ भंगायणी मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह, ढांगरा, लोईया, शाल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बीडीसी अध्यक्ष संगडाह तेजेंद्र कमल, उप-मंडलाधिकारी संगडाह सुनील कायथ, पूर्व बीडीसी दलीप सिंह, प्रधान परिषद अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर, ब्लॉक समिति रेणुका जी की अध्यक्ष तपेंद्र चौहान, ब्लॉक कांग्रेस महासचिव मित्र सिंह तोमर, बीसीसी सदस्य यशपाल चौहान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।