Table of Contents
नारायणगढ़: कनाडा भेजने के नाम पर युवक से 16 लाख की ठगी, धमकी देकर छीने बाकी पैसे, 13 आरोपी जेल में
समाचार विस्तार
नारायणगढ़ (हरियाणा): विदेश भेजने का सपना देख रहे एक पिता के साथ ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। नारायणगढ़ के मिल्क गांव निवासी कृष्ण पाल ने अपने बेटे को कनाडा भेजने के लिए एजेंटों को 16 लाख रुपये दिए, लेकिन उन्हें न तो वीजा मिला और न ही पैसे वापस। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 14 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जिनमें से 13 आरोपी फिलहाल जेल में हैं।
पीड़ित कृष्ण पाल ने बताया कि वह अपने बेटे विशाल वालिया को कनाडा भेजना चाहता था। उसकी मुलाकात नारायणगढ़ के गोकुलधाम निवासी अरुण कुमार के माध्यम से मोहाली स्थित रुद्राक्ष ग्रुप से हुई। इस ग्रुप से जुड़े एजेंटों ने 19 लाख रुपये में कनाडा भेजने का सौदा तय किया, जिसमें 16 लाख रुपये पहले लिए गए और 3 लाख रुपये कनाडा पहुंचने के बाद देने की बात कही गई।
कृष्ण पाल के अनुसार, जब लंबे समय तक वीजा नहीं आया और प्रक्रिया में कोई प्रगति नहीं हुई, तो उसने सात मई 2024 को थाने में शिकायत दी। इसके बाद गांव में पंचायती स्तर पर समझौता हुआ, जिसमें पीड़ित को छह लाख रुपये लौटाए गए। लेकिन बाकी पैसे मांगने पर एजेंटों ने न केवल गालीगलौज की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी।
आरोपियों के नाम:
पुलिस ने रुद्राक्ष ग्रुप से जुड़े राकेश रिखी, कैलाश सेठी, कनिका शर्मा, रोहित एडवाइजर, किरण ठाकुर, अमित शर्मा, हेमंत, हरविंद्र सिंह (पब्लिक एडवाइजर), गुरप्रीत सिंह, मनराज, इंद्रजीत, रोहित शर्मा, पीयूष तिवारी और अरुण कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि अरुण कुमार को छोड़कर बाकी 13 आरोपी जेल में हैं।
नारायणगढ़ थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और पीड़ित के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
