पंचकूला में 80 वर्षीय बुजुर्ग से 1.44 करोड़ की ऑनलाइन ट्रेडिंग ठगी, व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये रची गई साजिश
समाचार विस्तार:
पंचकूला। साइबर ठगों ने एक बार फिर डिजिटल प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग कर एक बुजुर्ग को करोड़ों की चपत लगा दी। सेक्टर-12 निवासी 80 वर्षीय वीरेंद्र कुमार गुप्ता को ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 1.44 करोड़ रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया। इस मामले की शिकायत उनके बेटे ने स्टेट साइबर थाना पुलिस, एमडीसी को दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
व्हाट्सएप ग्रुप से शुरू हुई ठगी की स्क्रिप्ट
शिकायत के अनुसार, 2 फरवरी 2025 को वीरेंद्र गुप्ता को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। इस ग्रुप में खुद को शेयर मार्केट का विशेषज्ञ बताने वाले लोगों ने बुजुर्ग को ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश के लिए प्रेरित किया। ग्रुप में ठगों ने एक मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करवाया और उसमें खाता खुलवाकर ट्रेडिंग की प्रक्रिया समझाई।
लाभ का झांसा देकर की गई मोटी रकम की वसूली
एप्लिकेशन पर शुरू की गई ट्रेडिंग में पहले निवेश पर भारी लाभ दिखाया गया, जिससे बुजुर्ग को विश्वास हो गया। 4 से 7 मार्च के बीच उन्होंने दो अलग-अलग बैंकों से दर्जनों बार ट्रांजेक्शन कर कुल 1.44 करोड़ रुपये बताए गए खातों में ट्रांसफर कर दिए। जब उन्होंने लाभ समेत पैसे निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने उन्हें और 25 लाख रुपये जमा करने को कहा। यहीं से उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने परिजनों को पूरी बात बताई।
परिजनों की सतर्कता से हुआ खुलासा
बुजुर्ग द्वारा परिजनों को जानकारी देने के बाद मामले का खुलासा हुआ। परिवार ने तुरंत संबंधित बैंकों और साइबर थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन बैंक खातों की जांच शुरू कर दी है, जिनमें पैसे ट्रांसफर किए गए थे।
खाते सीज, ठगों की तलाश जारी
साइबर थाना पुलिस के अनुसार, संबंधित बैंक खातों को सीज करने की प्रक्रिया चल रही है ताकि रकम रिकवर की जा सके। जिन खातों में पैसे गए हैं, उनके खाताधारकों से पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस साइबर फ्रॉड के इस संगठित गिरोह के मास्टरमाइंड तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है।
पुलिस की अपील – सतर्क रहें, जांचे-परखे प्लेटफॉर्म पर ही करें निवेश
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अनजान व्हाट्सएप ग्रुप, कॉल या ऑनलाइन लिंक के झांसे में न आएं। निवेश से पहले संबंधित प्लेटफॉर्म की सत्यता की पूरी जांच करें और किसी भी अनधिकृत ऐप पर व्यक्तिगत जानकारी या धनराशि साझा न करें।
ये भी पढ़ें : पंचकूला में 21 वर्षीय युवती लापता: जीजा की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला