बिना बताए घर से गायब हुई 21 वर्षीय युवती, पंचकूला के एमडीसी थाने में केस दर्ज
समाचार विस्तार :
पंचकूला। शहर के मनसा देवी कॉम्प्लेक्स (एमडीसी) थाना क्षेत्र से एक 21 वर्षीय युवती के अचानक लापता होने का मामला सामने आया है। युवती बीते एक साल से अपने जीजा के घर रह रही थी और बीते 1 मई को वह बिना किसी को बताए घर से अचानक चली गई। परिजनों ने पहले अपने स्तर पर उसकी काफी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने पुलिस की शरण ली।
यह भी पढ़ें : सिरमौर में शराब की फैक्ट्री पर एसआईटी की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
युवती के जीजा ने मनसा देवी कॉम्प्लेक्स थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी साली एक वर्ष से उनके साथ रह रही थी और उस दिन अचानक घर से निकल गई, जिसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला है। परिजनों ने युवती के दोस्तों, रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
शिकायत के आधार पर एमडीसी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि युवती के लापता होने की पुष्टि के बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और उसके मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच प्रक्रिया जारी है और जल्द ही युवती का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
लापता युवती से जुड़ी कोई भी जानकारी मिलने पर नागरिकों से तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की गई है।