ऊना में अंडर-19 टी20 ट्रायल में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, 27 प्रतिभागी पहले चरण के लिए चयनित
समाचार विस्तार :
ऊना, 4 मई। हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन (Himachal Cricket Association) के बैनर तले ऊना के इंदिरा गांधी खेल स्टेडियम में अंडर-19 सीनियर वर्ग के लिए टी20 ट्रायल कैंप का आयोजन किया गया। इस ट्रायल में जिला भर से युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग के हुनर का प्रदर्शन किया। अभ्यास सत्र में भी युवाओं ने जमकर पसीना बहाया और चयनकर्ताओं को प्रभावित किया।
ट्रायल के प्रथम चरण में 27 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जो आगामी कैंपस में भाग लेंगे। चयनित खिलाड़ियों की सूची में अनिरुद्ध शारदा, दीपक सिंह, विनायक कपिला, राघव आंगरा, ए बैंस, ए कलसी, ए बेदी, अमनप्रीत, अभिनव शर्मा, नितिन शर्मा, अमित कुमार, विनय कुमार, राघव अग्निहोत्री, महेश ठाकुर, आर बाली, केशव सैनी, हार्दिक कालिया, ऋतिक, सुनंदन, पृथ्वी, पारव, अभिषेक, राहुल, उमेद सिंह, अनिकेत, रिदम और अजीज शामिल हैं।
सिलेक्शन कमेटी में अशोक ठाकुर ने चयनकर्ता की भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि चयनित खिलाड़ियों के लिए 6 मई से 9 मई तक कैंपस का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद अंतिम टीम की घोषणा की जाएगी, जो हिमाचल की ओर से अंतर-जिला टी20 टूर्नामेंट (Inter-District T20 Tournament) में भाग लेगी।
✅ हिमाचल व हरियाणा की खबरों के लिए हमारा whatsapp Group Join करें
ट्रायल के साथ-साथ महिला क्रिकेट वर्ग का अभ्यास सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें महिला खिलाड़ियों ने क्रिकेट की बारीकियां सीखी और अपने कौशल को परखा। महिला खिलाड़ी जल्द ही चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऊना के अध्यक्ष मदन पुरी ने जानकारी दी कि प्रथम चरण के अंतर्गत चंबा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, कांगड़ा, सोलन और मंडी की टीमें संतोषगढ़ और पेखूवेला मैदानों पर मुकाबले खेलेंगी। दूसरे चरण में 10 मई को सिरमौर, शिमला, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर और किन्नौर की टीमें आमने-सामने होंगी।