सिरमौर पुलिस ने मई माह में शुरू किया ट्रैफिक जागरूकता एवं सख्ती अभियान, असुरक्षित हेल्मेट, ओवरस्पीडिंग, अंडरएज ड्राइविंग और मॉडिफाइड साइलेंसर पर रहेगी खास नजर
विस्तृत समाचार
नाहन (सिरमौर)। सिरमौर जिला में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए टीटीआर पांवटा साहिब और टीटीआर नाहन द्वारा मई माह में विशेष ट्रैफिक जागरूकता एवं निगरानी अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत असुरक्षित हेल्मेट पहनने, लापरवाही से वाहन चलाने, ओवरस्पीडिंग, अंडरएज ड्राइविंग और मॉडिफाइड साइलेंसर जैसे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : सिरमौर में शराब फैक्ट्री पर एसआईटी की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
अभियान के दौरान यातायात पुलिस जिले के विभिन्न हिस्सों में लोगों को सुरक्षित हेल्मेट का उपयोग करने के लिए जागरूक करेगी। साथ ही, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से विशेष नाके भी लगाए जाएंगे, जहां स्पीडगन के माध्यम से ओवरस्पीड वाहनों पर नजर रखी जाएगी। ओवरस्पीडिंग करने वालों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का ध्यान अंडरएज ड्राइविंग यानी नाबालिग चालकों पर भी रहेगा। नाबालिगों द्वारा वाहन चलाए जाने की स्थिति में वाहन मालिकों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।
इस पूरे अभियान की निगरानी जिला मुख्यालय स्तर से की जाएगी ताकि कोई भी उल्लंघन करने वाला व्यक्ति कानून की नजर से बच न सके।
जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने आम जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और जिला सिरमौर को एक सुरक्षित ट्रैफिक ज़ोन बनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।