राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में हरियाणा राज्य महिला आयोग के सहयोग से पॉश और पॉक्सो अधिनियम पर जागरूकता कार्यक्रम, चेयरपर्सन रेनू भाटिया और एडवोकेट दीपा सिंह ने छात्रों को किया जागरूक
समाचार विस्तार :
नारायणगढ़, 26 अप्रैल।
राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में हरियाणा राज्य महिला आयोग, कॉलेज के महिला प्रकोष्ठ एवं आंतरिक शिकायत समिति (ICC) के संयुक्त तत्वावधान में कानूनी/पॉश/पॉक्सो अधिनियम पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या डॉ. खुशीला ने की।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया रहीं। उन्होंने छात्राओं और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “आज की महिला को स्ट्रांग और बोल्ड बनने की आवश्यकता है ताकि वह समाज की किसी भी चुनौती का आत्मविश्वास से सामना कर सके।”
उन्होंने कहा कि माँ और अध्यापिका आपकी सबसे पहली मित्र हैं, इसलिए किसी भी परेशानी या समस्या में उनसे संवाद करने में झिझक नहीं करनी चाहिए। उन्होंने महिला आयोग में आने वाली शिकायतों के उदाहरण साझा कर विद्यार्थियों को यथार्थ परिस्थितियों से अवगत कराया।
रेनू भाटिया ने विद्यार्थियों को आगाह किया कि कॉलेज जीवन में मिलने वाली स्वतंत्रता का दुरुपयोग न करें और गलत संगत से बचें, क्योंकि एक गलत निर्णय जीवन को बर्बाद कर सकता है। उन्होंने पॉश (POSH) और पॉक्सो (POCSO) अधिनियमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अच्छे और बुरे स्पर्श के बीच अंतर समझाते हुए विद्यार्थियों को जागरूक रहने और किसी भी दुव्यवहार की स्थिति में तुरंत रिपोर्ट करने की सलाह दी।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की एडवोकेट दीपा सिंह ने पॉश और पॉक्सो कानूनों की कानूनी व्याख्या करते हुए बताया कि कैसे ये अधिनियम कार्यस्थलों और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। उन्होंने साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों पर भी चर्चा की और छात्रों को डिजिटल जागरूकता बनाए रखने की सलाह दी।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता ममता सैनी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई।
कार्यक्रम की नोडल ऑफिसर प्रोफेसर रेनू कुमारी (वाणिज्य विभाग) ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की। कार्यक्रम को दो सत्रों में विभाजित किया गया था, जिसमें दोनों सत्रों में विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अपने सवाल पूछकर जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अंत में आईसीसी की इंचार्ज डॉ. सीमा राणा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
मुख्य वक्ताओं को कॉलेज की ओर से पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही, हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने भी प्राचार्या, कार्यक्रम आयोजकों, मंच संचालकों और सरस्वती वंदना प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को शॉल एवं पौधे देकर सम्मानित किया।