Advertisement

भारतीय योग संस्थान ने पहलगांव आतंकी हमले के मृतकों को दी श्रद्धांजलि, दो मिनट का मौन रखकर जताया दुख

भारतीय योग संस्थान द्वारा पहलगांव हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि — नारायणगढ़ में दो मिनट का मौन रख भावभीनी श्रद्धांजलि

नारायणगढ़ (24 अप्रैल 2025):

भारतीय योग संस्थान ने जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की याद में दो मिनट का मौन रखकर गहरी श्रद्धांजलि अर्पित की। यह शोक सभा संस्थान की नारायणगढ़ शाखा – अहलूवालिया धर्मशाला में आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में योग साधकों, शिक्षकों और संस्थान के सदस्यों ने भाग लिया।

इस अवसर पर संस्थान के क्षेत्रीय प्रधान श्री संजय धीमान ने कहा, “आतंकवाद मानवता के विरुद्ध सबसे बड़ा अपराध है। पहलगांव में हुआ यह कायराना हमला बेहद दुखद और निंदनीय है। हम इस हमले में जान गंवाने वाले सभी पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय योग संस्थान केवल शारीरिक स्वास्थ्य का नहीं, बल्कि मानसिक शांति, करुणा और वैश्विक भाईचारे का संदेश देने वाला एक माध्यम है। ऐसे समय में समाज को एकजुट होकर शांति और सहिष्णुता बनाए रखने की आवश्यकता है। योग ही वह मार्ग है जो हमें भीतर से मजबूत बनाता है और दूसरों के दुःख में सहभागी बनना सिखाता है।

इस मौन सभा में घायल पर्यटकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी प्रार्थना की गई।

संस्थान ने आम जनता से अपील की कि वे नफरत और हिंसा की बजाय प्रेम, समर्पण और शांति के मार्ग को अपनाएं, जिससे एक सशक्त और एकजुट भारत का निर्माण हो सके।