25 अप्रैल को पंचकूला में होगी माता बालासुंदरी जी की प्रथम विशाल चौकी, ट्रस्ट ने किया शुभारंभिक निमंत्रण कार्ड अर्पण
समाचार विस्तार
पंचकूला (हरियाणा) – कृष्ण पक्ष की वैशाख नवमी के पावन अवसर पर पंचकूला स्थित महामाई माता बालासुंदरी सेवा ट्रस्ट (रजि.) द्वारा माता रानी की प्रथम भव्य एवं विशाल चौकी का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 25 अप्रैल, शुक्रवार को अग्रवाल भवन, सेक्टर 16, पंचकूला में होने जा रहा है।
इस शुभ अवसर की विधिवत शुरुआत ट्रस्ट द्वारा माता बालासुंदरी जी के चरणों में प्रथम निमंत्रण पत्र अर्पित कर की गई। ट्रस्टियों ने माता रानी से इस आयोजन को सफलता प्रदान करने की प्रार्थना की।
इस पावन क्षण पर ट्रस्ट के प्रधान संजय सिंगला, महासचिव संदीप गुप्ता, एवं ट्रस्टी दिनेश जिंदल, रमन सिंगला, विनोद जिंदल, दिनेश गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही प्रसिद्ध भजन गायक विजय गर्ग सहित कई अन्य माता भक्तों ने भी माँ के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की।
माता की चौकी में देशभर से भजन गायकों के शामिल होने की संभावना है, और भक्तों के लिए भंडारे की भी विशेष व्यवस्था रहेगी। ट्रस्ट द्वारा स्थानीय भक्तों से इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर माँ बालासुंदरी जी का आशीर्वाद प्राप्त करने का आग्रह किया गया है।