Advertisement

राजकीय महिला महाविद्यालय शहजादपुर में एनएसएस द्वारा नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक, प्राचार्या ने बताया युवाओं के लिए गंभीर खतरा

राजकीय महिला महाविद्यालय शहजपुर में एनएसएस ने किया नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक, युवाओं को जागरूक करने का लिया संकल्प

समाचार विस्तार :

शहजादपुर, 21 अप्रैल।

राजकीय महिला महाविद्यालय, शहजदपुर में नशा मुक्ति अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा एक प्रेरणादायक और जागरूकता से भरपूर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। यह आयोजन साइक्लोथॉन 2.0 के अंतर्गत “नशा मुक्त हरियाणा” थीम पर आधारित था, जिसका उद्देश्य समाज में नशे के खिलाफ जन-जागरूकता फैलाना और युवाओं को इस सामाजिक बुराई से दूर रखने के लिए प्रेरित करना रहा।

एनएसएस स्वयंसेवकों ने अपनी प्रस्तुति में नशे के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्परिणामों को जीवंत अभिनय के माध्यम से दर्शाया। नाटक की रचनात्मकता, सटीक संवादों और प्रभावशाली अभिनय ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया। यह प्रस्तुति दर्शकों के लिए एक ऐसा आईना थी जिसमें समाज के उस कड़वे सच को दिखाया गया जो अक्सर अनदेखा रह जाता है।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि और महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. उमेश भारती ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “नशा हमारे समाज और विशेष रूप से युवाओं के लिए एक गंभीर चुनौती बन चुका है। ऐसे नुक्कड़ नाटक युवाओं में चेतना जागृत करने का एक सशक्त माध्यम हैं। हमें अपने विद्यार्थियों को सकारात्मक दिशा देने के लिए इस प्रकार के प्रयासों को लगातार बढ़ावा देना चाहिए।”

कार्यक्रम में एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ईना गुप्ता भी मौजूद रही। उन्होंने स्वयंसेवकों के उत्साह और नशा मुक्ति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि, “हमारे एनएसएस स्वयंसेवक समाज के हर कोने तक नशा मुक्ति का संदेश पहुँचाने के लिए कृतसंकल्प हैं। उनके समर्पण और मेहनत की जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी कम है।”

इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में उपस्थित छात्राओं, अध्यापकों और अतिथियों ने भी नशे के खिलाफ इस मुहिम की सराहना की और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए ऐसे आयोजनों को समय-समय पर आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।