एसडीएम शाश्वत सांगवान ने सुनी जनसमस्याएं, मौके पर दिए समाधान के निर्देश
नारायणगढ़ में आयोजित समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
समाचार विस्तार से:
नारायणगढ़, 21 अप्रैल।
उपमंडल स्तर पर आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम शाश्वत सांगवान ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि लोगों को समस्याओं के समाधान के लिए भटकना न पड़े और एक ही स्थान पर उन्हें त्वरित राहत मिले।
एसडीएम ने कहा कि समाधान शिविर का उद्देश्य है कि नागरिकों की समस्याओं का निपटारा तत्परता से किया जा सके, खासकर तब जब कोई समस्या एक से अधिक विभागों से जुड़ी हो। ऐसे मामलों में विभागीय समन्वय के माध्यम से त्वरित निर्णय लिए जा सकते हैं। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा निर्धारित दिनों—सोमवार और वीरवार—को सुबह 10 से 12 बजे तक नियमित रूप से शिविरों में उपस्थित रहें और जनता की शिकायतों को गंभीरता से सुनें।
समाधान शिविर में कुल सात शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें अधिकांश का संबंध परिवार पहचान पत्र, पेंशन, आर्थिक सहायता एवं प्रॉपर्टी से संबंधित था।
गांव लखनौरा की मनदीप कौर ने अपनी आय कम करवाने की मांग रखी।
गदौली की बिमला देवी ने परिवार पहचान पत्र में त्रुटि सुधार की बात कही।
वार्ड 11, नारायणगढ़ की लीलावती ने वृद्धावस्था पेंशन दिलवाने की अपील की।
वार्ड 14 की आरती राव ने भी परिवार पहचान पत्र में आय कम करवाने की समस्या रखी।
गांव डेरा के शमशेर ने मकान निर्माण हेतु आर्थिक सहायता मांगी।
नवीन कॉलोनी की सुरेश बाला ने प्रॉपर्टी आईडी से जुड़ी परेशानी साझा की।
शिविर के दौरान मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान किया गया, जबकि अन्य मामलों में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार संजीव अत्रि, नगरपालिका सचिव मोहित कुमार, बिजली निगम के एसडीओ दलीप सिंह, जनस्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता जसपाल सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
एसडीएम शाश्वत सांगवान ने समाधान शिविर को जनता से जुड़ने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बताते हुए कहा कि प्रशासन का दायित्व है कि वह जनता के प्रति जवाबदेह रहे और उनकी समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करे।