समाधान शिविर में एसडीएम शाश्वत सांगवान ने सुनी जनता की समस्याएं, परिवार पहचान पत्र, बिजली, प्रॉपर्टी ID जैसे मुद्दे रहे मुख्य केंद्र में
समाचार विस्तार
नारायणगढ़, 18 अप्रैल।
उपमण्डल नारायणगढ़ में आयोजित समाधान शिविर में स्थानीय नागरिकों की विभिन्न समस्याएं सुनी गईं और उन्हें जल्द समाधान का आश्वासन दिया गया। एसडीएम शाश्वत सांगवान ने स्वयं उपस्थित रहकर जनता की बातों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं के निवारण के निर्देश दिए।
इस समाधान शिविर में कुल 10 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें मुख्य रूप से परिवार पहचान पत्र (PPP), बिजली, प्रॉपर्टी आईडी, और सार्वजनिक सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं थीं। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए और उसकी रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत की जाए।
शिविर में आए नागरिकों की समस्याएं इस प्रकार रहीं:
गांव बेरखेड़ी के विक्रमजीत और छोटी कोहड़ी की परमजीत कौर ने परिवार पहचान पत्र में आय कम करवाने की मांग रखी।
गांव दूधली की सोनिया ने भी पीपीपी से जुड़ी समस्या बताई।
वार्ड 8 के मनीष कुमार ने प्रॉपर्टी आईडी को लेकर शिकायत की।
गांव बेरखेड़ी के जरनैल सिंह ने खेत के रास्ते में पेड़ कटवाने का मुद्दा उठाया।
लाहा गांव के रमेश कुमार ने बिजली की टूटी तारों के कारण फसल में आग लगने और हुए नुकसान की जानकारी दी।
गांव हमीदपुर के सतपाल ने बताया कि उसके पास कोई वाहन नहीं है, फिर भी परिवार पहचान पत्र में गाड़ी दर्शाई गई है, जिसे हटवाने की मांग की गई।
एसडीएम शाश्वत सांगवान ने कहा कि सरकार के निर्देशों के अनुसार अब हर सोमवार और वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनकी निगरानी स्वयं मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से की जाती है।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार संजीव अत्री, बिजली निगम के एसडीओ दलीप सिंह, एएसआई एवं डीएसपी कार्यालय के रीडर रोहताश कुमार, जनस्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता जसपाल सिंह, क्रिड से कुनाल बख्शी एवं राजीव सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।