बैसाखी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में शामिल हुए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, विकास कार्यों की घोषणा कर जनता को दी सौगात
समाचार विस्तार
नाहन, 16 अप्रैल: हिमाचल प्रदेश के उद्योग, संसदीय कार्य एवं श्रम रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने राजगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय बैसाखी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मंत्री ने दीप प्रज्वलन कर सांस्कृतिक संध्या का विधिवत शुभारंभ किया और स्थानीय जनता को संबोधित किया।
उद्योग मंत्री ने कहा कि यह मेला शिरगुल महाराज के नाम पर आयोजित किया जाता है, जो इस क्षेत्र के आराध्य देव हैं। धार्मिक, सामाजिक और व्यापारिक दृष्टिकोण से यह मेला राजगढ़ की समृद्ध संस्कृति और परंपरा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे मेलों से सांस्कृतिक विरासत को संजोने और भावी पीढ़ी को उससे जोड़ने का अवसर मिलता है।
प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अग्रसर सरकार
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य को आत्मनिर्भर और मॉडल स्टेट बनाने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता की जरूरतों और क्षेत्रीय विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।
राजगढ़ के विकास को लेकर बड़ी घोषणाएं
इस अवसर पर मंत्री ने राजगढ़ क्षेत्र के समग्र विकास हेतु कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं:
जिला स्तरीय बैसाखी मेले को आगामी वर्षों में राज्य स्तरीय मेला घोषित किया जाएगा।
राजगढ़ क्षेत्र को एचआरटीसी डिपो सोलन से हटाकर नाहन डिपो में स्थानांतरित किया जाएगा।
राजगढ़ डिग्री कॉलेज में शीघ्र ही एम.ए. के दो विषयों की शुरुआत की जाएगी।
इसके अतिरिक्त, मंत्री ने क्षेत्र की अन्य जनसमस्याओं पर भी सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया।
स्मारिका विमोचन व सम्मान समारोह
कार्यक्रम के दौरान पत्रकार संघ राजगढ़ द्वारा प्रकाशित विशेष स्मारिका का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों को टोपी, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि के साथ कार्यक्रम में सांसद सुरेश कश्यप, विधायक रीना कश्यप, मार्केटिंग कमेटी अध्यक्ष सीता राम शर्मा, पूर्व जिला परिषद अध्यक्षा दयाल प्यारी, राज्य सहकारी बैंक निदेशक भारत भूषण मोहिल, एसआईडीसी निदेशक रमेश देसाईक, ओएसडी अतर राणा समेत अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।
उपस्थिति में रहा उत्साह और उत्सव का माहौल
एसडीएम राजगढ़ राज कुमार ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति साहनी, डीएसपी विद्या चंद नेगी, तहसीलदार उमेश शर्मा और विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित स्थानीय जनता भारी संख्या में इस आयोजन में शामिल हुई। संध्या में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और पूरे माहौल में सांस्कृतिक उत्सव का रंग भर गया।