सेब लेकर जा रहा ट्रक कंडाघाट के पास पलटा, ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा; 650 पेटियां थीं लदी, कोई हताहत नहीं
समाचार विस्तार
सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कंडाघाट के समीप पड़ोथा क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा टल गया जब सोमवार सुबह एक सेब से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। ट्रक में 650 पेटी सेब लदी थीं और यह नारकंडा से कलकत्ता की ओर जा रहा था।
यह हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ, जब ट्रक कंडाघाट से सोलन की ओर करीब तीन किलोमीटर आगे एक मोड़ पर पहुंचा। चालक अकील पुत्र अख्तर और परिचालक जहीर, जो हरियाणा के नूह जिले के निवासी हैं, इस ट्रक में सवार थे। सौभाग्यवश, दोनों को कोई चोट नहीं आई और वे पूरी तरह सुरक्षित हैं।
चालक अकील ने बताया कि जैसे ही ट्रक मोड़ पर पहुंचा, ट्रक का प्रेशर पाइप फट गया जिससे ब्रेक फेल हो गई और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
सेब की पेटियों को किया गया शिफ्ट:
हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और लोगों की मदद से सेब की पेटियों को एक अन्य कंटेनर में शिफ्ट किया गया। इसके बाद सभी सेब को गंतव्य स्थल कोलकाता के लिए रवाना कर दिया गया।
बड़ी दुर्घटना टलने से राहत:
इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि न होने से राहत की सांस ली गई है। अगर यह हादसा व्यस्त यातायात के समय होता, तो जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था।